मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की जीत का अंतर पहले से ज़्यादा होगा । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर संसद में हर मुद्दे को ज़ोरदार तरीक़े से उठाते हैं। इस बार अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगायेंगे बढ़त भी पहले से ज़्यादा होगी ।सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि 15 माह के शासन में उन्होंने बेशक बड़े काम नहीं किए हों लेकिन छोटे छोटे काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। हिमकेयर योजना का लाभ हज़ारों लोगों मिला है गृहणि सुविधा योजना के तहत 90 हज़ार महिलाओं लाभ मिला । उन्होंने कहा कि फिर भी कांग्रेस पता नहीं किस मुहं से पूछ रही है कि प्रदेश सरकार क्या कर रही है ।उन्होंने 2014 में हमने मोदी को देखने के लिए वोट दिया और भरोसा किया। इस बार उनके काम करने के तरीक़े से सहमति पर वोट देंगे ।
Trending Now