Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedजिला भाजपा प्रवक्ता ने उठाया शहर को पुनः सैनिटाइज करने का बीड़ा

जिला भाजपा प्रवक्ता ने उठाया शहर को पुनः सैनिटाइज करने का बीड़ा

 रेणुका गौतम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर उठाया कदम

कुल्लू: शहर में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने अब स्वयं ही शहर को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठा लिया है। आदित्य का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की जयंती के शुभ अवसर पर शहर को पुनः सैनिटाइजेशन करने का शुभ कार्य आरंभ हो गया है।  कोरोना काल में भाजपा संगठन द्वारा समाज में विभिन्न तरह की सेवाएं प्रदान की है, जिसमें सैनिटाइजर बांटना, फेस कवर वितरण, पीएम सीएम रिलीफ फंड में पैसा जमा करना, सफाई व्यवस्था करना इत्यादि शामिल है । इसी कड़ी के चलते  सेवा ही संगठन का नारा भी दिया है । इस नारे को बुलंदी तक पहुंचाने के लिए  आदित्य ने कहा कि यह भयानक समय है जब कोरोना वायरस  अपने चरम पर है, ऐसे में  सब मिलकर सैनिटाइजेशन की इस मुहिम को अंजाम दे। उन्होंने कहा कि यह समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि बढ़-चढ़कर इस मुहिम में भाग ले। आदित्य का कहना है कि शहर को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उन्होंने उठाया है  । यह प्रक्रिया कुल्लू शहर के सुल्तानपुर के वार्ड नंबर 4 से आरम्भ की गई है और आगे भी जारी रहेगी और समय-समय पर सैनिटाइजेशन का कार्य बाकी क्षेत्रों में भी किया जाएगा। आदित्य ने सुल्तानपुर के युवाओं का आभार जताया जो सैनिटाइजेशन की मुहिम में उनके साथ जुड़े  है ।

Most Popular