Sunday, December 22, 2024
Homeकुल्लूपतलीकूहल में चरस के साथ यूपी का युवक धरा

पतलीकूहल में चरस के साथ यूपी का युवक धरा

रेणुका गौतम
कुल्लू
: जिला कुल्लू की पतलीकूहल पुलिस ने एक यूपी के युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस जब नग्गर रोड़ में गश्त पर थी तो इस दौरान बनौन मोड़ के पास चैकिंग के दौरान
एक युवक से 680 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 33 वर्षीय मोनू कुमार पुत्र ओम सिंह निवासी जहांगीरपुर शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Most Popular