Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लूसामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी के सदस्यों ने क्षत्रिय अस्पताल कुल्लू शिशु...

सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी के सदस्यों ने क्षत्रिय अस्पताल कुल्लू शिशु वार्ड में नन्हों साथ मनाया क्रिसमस

बच्चों को चॉकलेट व गुब्बारे किये वितरित
कुल्लू : सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी के सदस्यों ने जिला कुल्लू के सरकारी अस्पताल में शिशु वार्ड के बच्चों व अभिभावकों के साथ क्रिसमस मनाया ।संस्था के सदस्यों ने जिला कुल्लू के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर शिशु वार्ड को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया व शिशु वार्ड के बच्चों व अभिभावकों व स्टाफ के साथ क्रिसमस मनाया ।संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस मनाने का एक खास उद्देश्य संस्था के युवा नौजवानों द्वारा इन नन्हे बच्चों के बीच में खुशियां बांटने का रहा जिस दौरान संस्था के सदस्य महेंद्र ठाकुर ,रूपेंद्र ठाकुर ,ज्योति ठाकुर, श्रुति कश्यप ,अंशुल महंत , कुंगा देचेन , महिमा व दिव्या ने शिशु वार्ड के सभी बच्चों को एक-एक गुब्बारे भेंट किए व साथ ही साथ बच्चों को चॉकलेट व कैंडिस वितरित कर क्रिसमस मनाया। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि उनकी संस्था का मुख्य मकसद खुशियों का आदान-प्रदान रहा है जो इनका मूल मोटो भी है ।

Most Popular