Friday, November 22, 2024
Homeमौसमराजधानी शिमला सहित कुफरी नारकंडा ने ओढ़ी बर्फ की सफ़ेद चादर ...येलो...

राजधानी शिमला सहित कुफरी नारकंडा ने ओढ़ी बर्फ की सफ़ेद चादर …येलो अलर्ट जारी

शिमला

मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर जहां बर्फवारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ रुक रुक कर बर्फवारी का सिलसिला जारी है lराजधानी शिमला के जाखू और कुफरी नारकंडा में भी बर्फ की सफ़ेद चादर बिछ गई है l हिमाचल के छह जिलों में आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीला तूफान चलने व अन्य छह जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 13 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीला तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को चंबा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हुई।

रोहतांग में एक फीट से ज्‍यादा हिमपात

कुल्लू जिला के रोहतांग दर्रे में वीरवार सुबह से हिमपात जारी है, अब तक एक फीट से ज्‍यादा बर्फ गिर चुकी है। बुधवार को करीब आधा फीट हिमपात हुआ। इससे लाहुल घाटी कुल्लू से फिर कट गई है। लाहुल के कोकसर व मनाली के मढ़ी में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग दर्रे सहित अन्य ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई। बुधवार को हल्की बर्फबारी के बीच एक महिला सहित नौ लोगों ने रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली में दस्तक दी।

कहां कितना रहा तापमान

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

केलंग,-4.0,4.1

कल्पा,-1.6,8.5

मनाली,0.4,12.4

सुंदरनगर,1.3,18.8

भुंतर,1.8,17.0

सोलन,3.0,20.0

शिमला

मंडी,3.1,15.3

कुफरी,4.0,9.4

डलहौजी,4.2,11.2

शिमला,4.5,16.0

पालमपुर,4.5,16.5

चंबा,4.6,15.3

ऊना,5.3,22.7

कांगड़ा,5.4,18.0

बिलासपुर,5.5,21.0

हमीरपुर,5.8,21.2

धर्मशाला,7.2,14.8

नाहन,10.9,18.8

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Most Popular