Friday, November 22, 2024
Homeमौसमअगले दो दिन चलेगा आंधी तूफान...शिमला जिले के लिए येलो अलर्ट जारी

अगले दो दिन चलेगा आंधी तूफान…शिमला जिले के लिए येलो अलर्ट जारी


शिमला : मौसम विभाग ने शिमला जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 2 दिनों तक बारिश, बर्फबारी के साथ बादलों की गरज व आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई है, जिसके चलते जिले के सभी नागरिक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
डीसी शिमला ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी को भी शिमला शहर में बारिश व आंधी तूफान की आशंका जताई है, जिसके चलते सभी शहरवासी सावधानी बरतें।  
उन्होंने स्थानीय नागरिकों को ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से बचने का आग्रह किया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थानों पर जाता है तो इसकी सूचना शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने नागरिकों व पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि फिस्लन वाले क्षेत्रों पर गाड़ी चलाने से बचें। 
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन चेतावनी के चलते किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं तथा संबंधित अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मशीनों एवं श्रमिकों की तैनाती कर दी गई है। 
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन सेल के हेल्पलाईन नम्बर 1077 व दूरभाष नम्बर 0177-2800880, 2800881, 2800882, 2800883 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.

Most Popular