Sunday, April 20, 2025
HomeमौसमWeather report himachal : प्रदेश में एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, 23...

Weather report himachal : प्रदेश में एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, 23 जनवरी को भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जबकि 23 ओर 24 जनवरी को भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 26 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है। इनमें शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहुल -स्पीति और किन्नौर जिला शामिल है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिलों के सतर्क रहने को कहा गया है। खासकर जिला प्रशासन को पहले से ही तैयारियां करने को कहा गया है। इसके अलावा निचले क्षेत्रो में धुंध ओर शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। वही गुरुवार को शिमला में जहा मौसम साफ बना रहा वही ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बीतें 24 घण्टो के दौरान बर्फ़बारी हुई है। जबकि निचले क्षेत्रो में धुंध छाई रही।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घण्टो के दौरान कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है और आगामी 24 घण्टो के दौरान भी ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते प्रदेश भर में बारिश बर्फ़बारी होने की संभावना है और कई हिस्सों में भारी बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शिमला शहर में भी अच्छी बर्फ़बारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाहौल स्पीति में तापमान माईनस में चल रहा है जबकि शिमला सहित अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में आगामी दिनों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी आएगी ओर निचले क्षेत्रो में शीतलहर चलने की भी संभावना है।

बाइट : सुरेंद्र पाल, निदेशक मौसम विभाग

Most Popular