Sunday, September 14, 2025
Homeकिन्नौरमौसम का कहर : पहाड़ से चट्टान गिरने से व्यक्ति की मौत

मौसम का कहर : पहाड़ से चट्टान गिरने से व्यक्ति की मौत

किन्नौर :  हिमाचल प्रदेश में पिछले कल बारिश और बर्फवारी का सिलसिला जारी है, मौसम में हुआ यह बदलाव कई लोगों की जान पर आफत बनकर भी आया। ताजा मामला प्रदेश के किन्नौर जिले से सामने आया है। जहां पर बारी बारिश के बाद एक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक़ किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर रल्ली के पास पहाड़ी से पत्थर गिरा और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके के लिए पुलिस और राहत दल को मौके की ओर रवाना किया गया है। हालांकि अबतक मृतक मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है। अब पुलिस द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं, मामला दर्ज कर इस संबंध में छानबीन भी पुलिस करेगी। 

Most Popular