गांधी,नेहरू व सरदार पटेल के विचारों सहित आजादी की लड़ाई मे कांग्रेस की भूमिका से करवाया अवगत, Social Media सहित प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को लेकर भी छात्रों को किया लामबंद
मंडी: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा चलाए गए प्रदेश व्यापी प्रशिक्षण शिविर ” हम लाएंगे बदलाव ” के दौरान आज मंडी जिले के सभी छात्र साथियों को प्रशिक्षित किया गया। छात्रों को संगठन की मजबूती के मापदंड बताए गए, गांधी नेहरू व सरदार पटेल के विचारों से अवगत कराया |।
प्रदेश के अध्यक्ष श्री छतर सिंह ठाकुर जी ने कहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पुरे प्रदेश के अंदर छात्रों को उनके अधिकारों उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों को अपने कॉलेज परिसरों के अंतर्गत छात्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाना किस प्रकार से है और मुद्दों को किस तरीके से प्रशासन के सामने रखना है एवं छात्र विरोधी नीतियों को लेकर प्रदेश सरकार के साथ किस तरीके से लड़ना है इन सभी मुख्य विषयों पर सभी छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। एनएसयूआई कॉलेज परिसरों की मजबूती के लिए इन सभी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रही है और प्रदेश मे बढ़ रही बेरोजगारी, शिक्षा के गिरते स्तर, शिक्षा पर GST, कॉलेज परिसरों मे प्रोफ़ेसरो की कमी जैसे मूल मुद्दों से अवगत करवा रही एवं छात्रों को प्रशिक्षित कर रही है |
इस मौके पर विशेष रूप पूर्व में हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी निखिल द्विवेदी जी, सतवीर सिंह जी , प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर जी,राज्य महासचिव यासीन बट्ट, तुषार स्तान व रजत भारद्वाज ने पदाधिकारियो को प्रशिक्षित किया। अन्त में Nsui जिला अध्यक्ष सोनू ने सभी को सम्मानित कर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ का धन्यवाद व्यक्त किया।