Thursday, October 10, 2024
Homeहमीरपुरहमीरपुर को हर घर में नल से जल योजना के तहत मिला...

हमीरपुर को हर घर में नल से जल योजना के तहत मिला 38 करोड़ 30 लाख रुपए: नरेंद्र ठाकुर

 रजनीश शर्मा 

81 गाँवों का समाप्त होगा जल संकट

हमीरपुर : हर घर में नल से जल योजना के तहत हमीरपुर को केंद्र सरकार से 38 करोड़ 30 लाख रुपए का बजट मिल चुका है। इससे अकेले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 81 गाँव के 25 हज़ार लोगों गर्मियों में होने वाले जल संकट से मुक्ति मिलेगी । मंगलवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसके तहत प्लाही के नज़दीक से कक्कड़यार तक क़रीब 24 किलोमीटर पाईप लाइन बिछाई जाएगी । उन्होंने बताया कि मार्च 2020 तक कक्कड़यार में 8 लाख लीटर भण्डारण क्षमता का टैंक बनकर तैयार हो जाएगा जहाँ से ग्रेवटी से जल हर घर के नल तक पहुँचेगा । इससे उनके विधानसभा क्षेत्र का क़रीब एक चौथाई भाग लाभान्वित होगा । नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यदि एक मकान में रहने वाले अनेक राशन कार्ड धारक हैं तो उन्हें अलग अलग नल लगाकर पानी मिलेगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के प्रयासों से हमीरपुर को यह सौग़ात मिली है जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। टाईम बांड होने के कारण इस योजना के सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे होंगे जिससे लोगों को अगले 50-100 साल तक पीने के पानी की कोई कमी नहीं रहेगी । उन्होंने बताया कि इससे भलेड़ा, ठाना, लंबलू, जमली मंदिर ,डुग्गा पंजयाली सहित पहले से चली कई वाटर सप्पलाई स्कीमों को लाभ मिलेगा और लोगों को पहले से ज़्यादा पानी उपलब्ध होगा । उन्होंने यह भी बताया कि हमीरपुर नगर में भी शहरी योजना के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना पानी टैंकों से सप्लाई होना शुरू हो गया है जिससे गर्मियों में पानी की कोई दिक़्क़त नहीं आएगी।नरेन्द्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  धन्यवाद किया जिन्होंने हिमालयी राज्यों को दोबारा 90:10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को पूरा  कर दिया है।

Most Popular