Tuesday, July 1, 2025
Homeचुनावभाजपा को वोट का मतलब विकास की गति दोगुना करना :भारद्वाज

भाजपा को वोट का मतलब विकास की गति दोगुना करना :भारद्वाज

जुब्बल- कोटखाई, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज जुब्बल कोटखाई नावर क्षेत्र के जुब्बल, थाना, मांदल क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक के पक्ष में प्रचार किया भारद्वाज ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की है उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी को जिताने का मतलब जुब्बल कोटखाई की विकास गति को दोगुना करना होगा है
उन्होंने कहा बहुत से कार्यकर्ता भ्रम और दुष्प्रचार की राजनीति छोड़कर भाजपा से वापस जुड़ रहे हैं
प्रदेश और केंद्र द्वारा कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने सकारात्मक कार्य किए हैं और अपने मानवता धर्म व राजधर्म को निभाया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  प्रदेश का एक समान विकास किया है और आंकड़े इसकी गवाही देते है अपनी अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता की सेवा की है।

Most Popular