Saturday, October 12, 2024
Homeशिमलापीजीआई से डिस्चार्ज होते ही वीरभद्र सिंह ने की चुनावी तैयारी की...

पीजीआई से डिस्चार्ज होते ही वीरभद्र सिंह ने की चुनावी तैयारी की समीक्षा

शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अस्वस्थता के बावजूद कांग्रेस को एक करने का प्रयास किया l पिछले दिनों अस्वस्थ रहने की वजह से पीजीआई में एडमिट रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अब डिस्चार्ज होने बाद फिर से सक्रिय हो गए हैंl डिस्चार्ज होने बाद वीरभद्र सिंह ने सोमवार को आने वाले दिनों के लिए पार्टी की रणनीति पर बात कीl प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई इस बैठक में दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गयाl

वीरभद्र सिंह ने इन दोनों सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर भी अपना पक्ष रखा l उन्होंने चुनावी तैयारियों को लेकर भी टिप्स दिए l इसी बैठक में इस साल खाली होने वाली राज्यसभा सीट के लिए भी प्रत्याशी के चयन पर बात की l बैठक में लोकसभा की चारों सीटों पर हुई हार के बाद पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी राय दी l

ये भी रहे मौजूद
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के अलावा धनीराम शांडिल और विधायक नन्दलाल भी शामिल थे

Most Popular