Monday, August 18, 2025
Homeलाइफस्टाइलवास्तु टिप्स: क्या आप अपने घर और ऑफिस में झाड़ू को ऐसे...

वास्तु टिप्स: क्या आप अपने घर और ऑफिस में झाड़ू को ऐसे रखते हैं, संभल जाएं

नई दिल्ली: आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर और ऑफिस में झाडू रखने का सही तरीका क्या है|वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि जिस तरह घर और ऑफिस में धन को छुपाकर रखा जाता है, ठीक उसी तरह झाडू को भी छुपाकर रखना चाहिए।घर या ऑफिस में झाड़ू का काम होते ही उसे नजरों के सामने से हटाकर रख देना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूरे समय झाडू़ का दिखाई देना अच्छा नहीं माना जाता।खुले स्थान पर रखी झाडू अच्छी ऊर्जाओं को बाहर कर देती है।इसके अलावा झाडू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए।इससे घर में दरिद्रता आती है।झाडू को हमेशा जमीन पर लिटा कर ही रखें।

Most Popular