Wednesday, July 16, 2025
HomeऊनाUna accident : बेकाबू हुई कार घुसी दुकान में .. एक की...

Una accident : बेकाबू हुई कार घुसी दुकान में .. एक की मौत एक घायल

ऊना : पुलिस थाना अंब के धुसाड़ा में एक कार के बेकाबू होने से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया । हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान गौरव पुत्र मलकीत सिंह 26 वर्ष निवासी नेहरिया अंब के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान दीपक कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी धर्मशाला 29 वर्षीय के रूप में हुई है। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ऊना-अंब रोड (Una-Amb Road) पर धुसाड़ा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दुकान से जा टकराई। हादसे में कार सवार गौरव की मौके पर ही मौत बताई जा रही है, जबकि दीपक कुमार को घायल हालत में ऊना अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर, एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के बयान लिए जा रहे हैं।

Most Popular