Monday, July 14, 2025
Homeक्राइमसराह कोविड केयर अस्पताल से भाग निकले दो कोरोना पॉजिटिव... चूरापोस्त...

सराह कोविड केयर अस्पताल से भाग निकले दो कोरोना पॉजिटिव… चूरापोस्त के जुर्म में हुए थे गिरफ्तार

पुलिस हिरासत से भागे दो कोरोना पॉजिटिव , महकमे में मचा हड़कंप
नाहन 
: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गत दिनों साढ़े आठ किवंटल चूरापोस्त के साथ पकड़े के दोनों आरोपी कोरोना पॉजिटिव आए थे , जिसके चलते उन्हें सराहा कोविड  सेंटर में रखा गया था जहां से दोनों ही आरोपी फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गत दिनों पुलिस ने पांवटा साहिब के के माजरा में साढ़े आठ किवंटल  भुक्की के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तारकिया था जो लम्बे समय से पुलिस हिरासत में थे। इसी बीच दोनों ही आरोपी कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके चलते उन्हें सराहा स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए हैं जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि आज सराहा कोविड केयर सेंटर उपचाराधीन दोनों की आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि दोनों ही आरोपी को सेंटर से भाग गए हैं जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा अलर्ट जारी किया गया है साथ ही जिला की सभी सीमाएं सील कर दी गई है शीघ्र ही दोनों दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।

Most Popular