Wednesday, December 3, 2025
HomeशिमलाTransfer : प्रदेश सरकार ने बदले 28 तहसीलदार ..देखें सूची

Transfer : प्रदेश सरकार ने बदले 28 तहसीलदार ..देखें सूची

शिमला :  हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने बड़ी तादाद में तबादलेे करते हुए 28 तहसीलदारों के तबादले कर दिए है. ये तबादले 23 अप्रैल को ही कर दिए गए थी, लेकिन इनके संबंध में आधिकारी अधिसूचना आज जारी की गई है. आप नीचे इन तबादलों की सूची देख सकते हैं. 

  • केलांग के तहसीलदार अनिल कुमार का तबादला सोलन
  • सोलन में अपनी सेवाएं दे रहे गुरमीत नेगी का तबादला सरकाघाट
  • सुंदरनगर से हर्ष कुमार को बिलासपुर भेजा गया
  • चच्योट गोहर से जय गोपाल शर्मा को घुमारवीं
  • थुनाग के सार्थक शर्मा को पालमपुर
  • पधर के हरी सिंह को फतेहपुर
  • लड बहरोल से प्रवीण कुमार को कांगड़ा
  • सरकाघाट से दीनानाथ को ज्वालामुखी
  • भुंतर से दीक्षांत ठाकुर को डलहौजी
  • निचार से प्रेम सरिता को जुब्बल
  • कल्पा से विवेक नेगी को स्वारघाट
  • बंजार से विपिन कुमार को नालागढ़
  • बाली चौकी से हीरा चंद को कुल्लू
  • कोटली से जसपाल को धर्मपुर (मंडी)
  • औट से रमेश सिंह से सिहुंता
  • ननखड़ी से वीणा ठाकुर को बड्सर
  • पालमपुर से वेद प्रकाश को पांवटा साहिब
  • कांगू से रोहित कंवर को लड बहरोल
  • ज्वालामुखी से जगदीश चंद को सुंदरनगर 
  • डलहौजी से राजेश कुमार को भुंतर
  • जुब्बल से चंद्र मोहन को निचार
  • स्वारघाट से हुसैन चंद को सन्धोल
  • नालागढ़ से ऋषभ शर्मा को थुनाग
  • सिहुंता से मुकुल अनिल शर्मा को औट
  • घुमारवीं से अजय कुमार सिंह को चच्योट गोहर 
  • सुन्नी से देवपाल को निहरी
  • बिलासपुर से अमित कुमार से रक्कड़
  • धर्मपुर मंडी से नरेंद्र का तबादला नौहराधार

Most Popular