Saturday, September 13, 2025
Homeक्राइमबंद पड़े एक घर में चोरों ने किया सोने व नकदी पर...

बंद पड़े एक घर में चोरों ने किया सोने व नकदी पर हाथ साफ

शिमला ; शिमला जिले के उपनगर टुटू में चोरों ने एक घर पर अपना हाथ साफ कर दिया। 12 दिन से बंद पड़े इस घर में सेंध लगाकार करीब 10 लाख सोने के गहने, सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।  

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता धर्मपाल निवासी टिकरी, घुमारवीं, बिलासपुर ने पुलिस को बताया कि वह विद्युत गृह के समीप न्यू टुटू में किराए के मकान में रहता है। पिछले 12 दिन से वह किसी काम से आउट ऑफ स्टेशन गया हुआ था। घर पर ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। रविवार देर शाम मकान मालिक ने उन्हें सूचना दी कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर वह अपने किराए के मकान में पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे से सोने के जेवरात और अन्य सामान गायब था। सारे सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए  बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और फिलहाल, पुलिस सबूत जुटाने में जुटी हुई है।

Most Popular