Friday, September 13, 2024
Homeशिमलाठियोग में सड़क गिरी, चार वाहन खाई में गिरे वनवे किया ट्रैफिक

ठियोग में सड़क गिरी, चार वाहन खाई में गिरे वनवे किया ट्रैफिक

शिमला : ठियोग में शुक्रवार रात को सड़क धंसने के कारण ट्रैफिक फिर से बंद हो गया। पुलिस ने ट्रैफिक को वन वे किया है ,लेकिन वाहनों की लंबी कतारें दोनों और लगी हुई है। सड़क धंसने के का कारण चार वाहन गहरी खाई में गिर गए हैं ।रात को पार्किंग में खड़े होने के कारण वाहन सड़क धंसने की चपेट में आए है। इस कारण किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है । ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए जिला पुलिस ने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। इसके बावजूद वाहनों की कतारें तैनात पुलिस कर्मचारियों की संख्या पर भारी पड़ रही है । बागवानों को फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए आज भी घंटों इंतजार कर रहे हैं । शुक्रवार को भी ठियोग से शिमला तक एक वाहन को पचाने के लिए 6 से 7 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा था।

Most Popular