Saturday, September 13, 2025
Homeशिमलाठियोग हादसा : कार हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत

ठियोग हादसा : कार हादसे में पिता और दो बेटियों की मौत

नवरात्रे के पहले दिन ठियोग में दर्दनाक कार हादसा

शिमला : नवरात्रे के पहले दिन ठियोग में बगाघाट मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ऑल्टो कार में दम्पति और उनकी दो मासूम बच्चियां सवार थीं। इस दुर्घटना में कार चला रहे व्यक्ति और उनकी दोनों बेटियों की मौत हो गई, वहीं पत्नी गम्भीर रूप से घायल है। जिनको इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है की नवरात्रे के पहले दिन यह परिवार बगाघाट मंदिर में माथा टेकने जा रहा था कि मंदिर के पास चालक ने नियंत्रण खोया और कार गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चालक 39 वर्षीय राजेश्वर शर्मा पुत्र संत राम शर्मा, उनकी दो बेटियों 4 वर्षीय सननया व 8 वर्षीय सरन्या की मौत हुई है। मृतक राजेश्वर की पत्नी किरण (38) गम्भीर रूप से घायल हैं। ये परिवार ठियोग के वार्ड नम्बर 2 प्रेमघाट का रहने वाला था। मृतक राजेश्वर बद्दी स्थित एक डेंटल कॉलेज में कार्यरत था।

Most Popular