Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedपानी की कमी को लेकर जल निगम के कार्यालय के बाहर ठियोग...

पानी की कमी को लेकर जल निगम के कार्यालय के बाहर ठियोग कसुम्पटी के लोगो ने किया प्रदर्शन

पानी की किल्लत को लेकर शिमला जिला के ठियोग ओर कसुम्पटी की पंचायतों के लोगो के साथ किसान सभा ओर  विधायक राकेश सिंघा ने  शिमला जल प्रबंधन निगम के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया  और गिरी परियोजना से शिमला के लिए लाए जा रहे पानी मे हिस्सेदारी देने और पानी की पाइपें फटने से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की मांग की। विधायक राकेश सिंघा लोगो के जल प्रबंधन निगम के महाप्रबंधक के कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए और निगम को जल्द इन मांगों पर फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया

विधायल राकेश सिंघा ने कहा कि जल प्रबंधन निगम ठियोग के गिरी परियोजना से हर रोज 20 एमएलडी पानी शहर के लिए लाता है ओर शहर में पानी की सप्लाई करता है लेकिन ठियोग ओर कसुम्पटी के कई पंचायतों को पानी नही मिल रहा है जबकि निगम को पानी का  कुछ हिसा इन क्षेत्रों को देना चाहिए । निगम द्वारा इन क्षेत्रों में निजी होटलों ओर प्रभावशाली लोगों को पानी दिया जा रहा है ओर लोगो को नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गिरी से जो 20 एमएलडी पानी आता है उसमें से ढाई एमएलडी पानी दिया जाए। इसके अलावा जल निगम की मुख्य पानी की पाइपें आए दिन फट जाती है जिससे किसानों को फसलें तबाह हो रही है और जल निगम द्वारा उसका मुआवजा नही दिया जा रहा है । जल निगम को आज अल्टीमेटम दिया गया है और जल्द पानी देने के साथ लोगो को पानी देने को कहा गया है और यदि मांगे नही मानी जाती है तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन से भी पीछे नही हटेंगे।

Most Popular