बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की टाली पंचायत के ज्योर गांव में घर के पास बने पानी के टैंक में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की पहचान अजितेष पुत्र लखनपाल के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक अजितेष घर के पास खेल रहा था। इस बीच वह खेलते-खेलते पानी के टैंक के पास चला गया और अचानक से टैंक में जा गिरा। लंबे समय जब परिजनों को अभितेष नहीं दिखा तो वह शाम के समय उसे ढूंढने के लिए निकले।
इस बीच उन्हें अभितेष का शव पानी के टैंक की सतह पर तैरते हुए दिखा। परिजनों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला परंतु तब तक बच्चे के प्राण निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
स्थानीय पंचायत प्रधान ने बताया कि अजितेष पढ़ने के साथ साथ खेलने में काफी होशियार था। वह बैडमिंटन का खिलाड़ी भी था। उन्होंने शासन व प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही। छोटे बच्चे की मौत के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।