Sunday, December 22, 2024
Homeमंडीसूमो गाड़ी के 500 फुट गहरी खाई में गिरने से दो की...

सूमो गाड़ी के 500 फुट गहरी खाई में गिरने से दो की मौत, दो घायल

जोगेंद्रनगर सरकाघाट घुमारवीं मार्ग पर वीरवार रात पेश आया हादसा

शुक्रवार सुबह जंगल में घास लाने गई महिला ने घायलों को खाई में पड़ा देख पुलिस को किया सूचित

मंडी : मंडी जिला के जोगेंद्रनगर सरकाघाट घुमारवीं राजमार्ग पर वीरवार देर रात एक सूमो गाड़ी के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए दोनों लोग कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त में लगी हुई है। घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। चारों सूमो गाड़ी में सरकाघाट की तरफ जा रहे थे या फिर जोगेंद्रनगर आ रहे थे। इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। बसाही धार की रहने वाली एक महिला शुक्रवार सुबह थानागढ़ के पास जंगल में घास लाने गई हुई थी। वहां उसने गाड़ी का सामान व चार लोग लहुलूहान पड़े देख इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करीब 500 मीटर गहरी खाई से चारों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाल सड़क तक पहुंचा। 108 एंबुलेंस में तैनात स्टॉफ ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शवों व घायलों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। राजमार्ग एकांत जंगल से होकर गुजरता है। रात को किसी को गाड़ी गिरने का पता नहीं चला और समय पर घायलों को मदद नहीं मिल सकती। चारों ने खाई से निकलने के प्रयास भी किए लेकिन अंधेरे की वहज से कोई सफलता नहीं मिल पाई।

पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने सूमो गाड़ी के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।

Most Popular