सोलन : ग्राम पंचायत चुनावों के लिए मंगलवार को भाजपा की जिला सोलन इकाई ने सोलन जिला में भाजपा समर्थित जिला परिषद् सदस्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमे जिला परिषद् वार्ड दाड़ला से हिरा कौशल, धुन्धन से भुवनेश्वरी शर्मा, डुमहर से ओम प्रकाश शर्मा, कुनिहार वार्ड से रविंदर परिहार, सिरिनगर से सुनीता रोहाल, सलोगड़ा वार्ड से एक बार फिर कुमारी शीला को उम्मीदवार बनाया गया है। उनके अलावा सपरून वार्ड से तीर्थराम ठाकुर, धर्मपुर से दर्पणा ठाकुर, कसौली(गढख़ल) से भीमावती, दाड़वा से रमेश ठाकुर, बरोटीवाला से अमर संधू, खेड़ा से शान्ति देवी, मझौली से पुष्पा देवी, दभोटा से सुशीला ठाकुर, बवासनी से राहुल शर्मा, रतवाड़ी से कमला देवी और कुण्डलु जुखाङी से कर्म सिंह बीजेपी समर्थित जिला परिषद् सदस्य पदों के उम्मीदवार रहेंगे। सोलन में मुकाबला इस बार बड़ा होने वाला है क्योंकि बीजेपी की पूर्व जिला परिषद् सदस्य कुमारी शीला का मुकाबला कांग्रेस समर्थित बलदेव ठाकुर से होगा और बलदेव ठाकुर अपने विकास कार्यों के लिए सोलन की लगभग हर पंचायत में प्रसिद्द हैं। देखना यह होगा कि अब इन चुनावों में मुद्दा क्या रहेगा।
Trending Now