Tuesday, December 24, 2024
HomeसोलनSolan accident : निजी बस दुर्घटनाग्रस्त ..23 लोग घायल .. एक महिला...

Solan accident : निजी बस दुर्घटनाग्रस्त ..23 लोग घायल .. एक महिला की मौत

सोलन
सोलन – चायल में सलोगड़ा के पास बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है उक्‍त बस चायल से सोलन के रूट पर चलती है। प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया व घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्‍यम से सोलन अस्पताल पहुंचाया गया। निजी बस में 30 के करीब सवारियां थीं। प्रशासन की ओर से घायलों को अस्‍पताल में मदद दी जा रही है। हादसे का शिकार हुई 60 वर्षीय महिला चायल के पास दुबलु की निवासी बताई जा रही है। सोलन अस्पताल में पहुंचाए कुल 24 घायलों में से एक की मौत और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। सवारियों का कहना है बस की रफ्तार तेज थी और उसमें तकनीकी समस्या भी थी। 

Most Popular