नई दिल्ली : सर्दियों में ड्राय स्किन की समस्या बहुत ही आम है। दरअसल सर्दियों में ह्यूमिडिटी और तापमान में बदलाव शुरू हो जाता है, जिसकी वजह से स्किन ड्राय होने लगती है। अगर इसकी देखभाल न की जाए, तो स्किन फटने लगती है और कई बार तो इनसे खून भी निकलने लगता है। बहुत ज्यादा ड्रायनेस की वजह से खुजली भी होती है, जो जगह-जगह घाव बना देती है। तो ऐसे मौसम में इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मंहगी क्रीम नहीं बल्कि इस एक चीज़ का करें इस्तेमाल और पाएं ड्रायनेस के साथ और भी कई समस्याओं से राहत।
ग्लिसरीन, गुलाब जल, नींबू लगाने के फायदे
रूखापन दूर करने के लिए
ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू से बने इस सॉल्यूशन से आप ड्रायनेस को बिना मंहगी क्रीम का इस्तेमाल किए आसानी से दूर कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि इसका असर आपको रातभर में ही नजर आने लगेगा। हर तरह की स्किन के लिए ये फायदेमंद है।
मुंहासे दूर करने के लिए
गुलाब जल में मौजूद तत्व त्वचा के उन बैक्टीरिया से लड़ते हैं, जिनकी वजह से मुंहासे होते हैं। इसके अलावा जब आप इसमें नींबू और ग्लिसरीन मिलाते हैं, तो ये और ज्यादा असरदार हो जाता है। तो अगर आप भी मुंहासों की समस्या से परेशान हैं, तो इसका इस्तेमाल करें।
रेडनेस को दूर करने के लिए
घर से आसानी से तैयार होने वाले इस मास्क से आप मुंहासे और रूखापन ही नहीं, बल्कि रेडनेस की समस्या भी दूर कर सकते हैं।
त्वचा में निखार के लिए
गुलाब जल और नींबू आज से नहीं बल्कि काफी पहले से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। तो सर्दियों में गुलाबी निखार के लिए भी आप गुलाब जल, नींबू और ग्लिसरीन से तैयार इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑयली स्किन से छुटकारा
नींबू, गुलाब जल और ग्लिसरीन का ये पैक ऑयली स्किन से भी छुटकारा दिलाता है। तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अपने स्किन केयर रूटीन में इस पैक को शामिल करें।
गोरेपन और बेदाग त्वचा के लिए
नियमित रुप से इस मास्क के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं और त्वचा की रंगत भी निखरती है। कील-मुंहासों को जबरदस्ती हटाने की कोशिश में कई बार चेहरे पर निशान बन जाते हैं जो आपकी खूबसूरती में दाग लगाते हैं। तो इस सस्ते उपाय से आसानी से आप पा सकती हैं बेदाग खूबसूरती।
ऐसे बनाएं ग्लिसरीन, गुलाब जल, नींबू का सॉल्यूशन
– एक चम्मच ग्लिसरीन में थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाएं। साथ ही दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
– इसे रातभर चेहरे, हाथ और पैरों पर लगाकर रखें। सुबह नहाते वक्त इसे हटाएं।
– एक दो दिन में ही आपको इसका असर देखने को मिल जाएगा।
– आप इस सॉल्यूशन को एक बार बनाकर भी कई दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।