सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की आठवीं कक्षा की छात्रा रूचिका की कोबरा के डसने मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह बच्ची को कोबरे ने डस लिया। इसके बाद रूचिका को नाहन अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को कोबरे ने तीन बार डसा है। मासूम बच्ची रूचिका कांडो कांसर के कटवाड़ी गांव की रहने वाली थी। माता-पिता मजदूरी कर घर का गुजरा करते हैं। बच्ची के निधन से समूचे इलाके में शोक की लहर है। रुचिका के मामा ने बताया कि आज बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके मुताबिक बच्ची को डसने के बाद भी इलाके में कोबरा एक-दो बार नजर आया है। इससे लोगों में काफी खौफ पनपा हुआ है।
Trending Now