Monday, September 15, 2025
Homeसिरमौरसिरमौर : सड़क हादसे में तीन की मौत एक घायल..500 मीटर खाई...

सिरमौर : सड़क हादसे में तीन की मौत एक घायल..500 मीटर खाई में समाया वाहन

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिरमौर में श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत संगड़ाह के समीप बोरली में देर रात करीब 11:30 बजे पेश आया। कार सवार ये चार लोग अपनी कार एचपी 79-4027 में नाहन की ओर से लोहे का सामान लेकर वापस आ रहे थे। घर आते समय बोरली के पास कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चार में से तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

स्थानीय पुलिस द्वारा हादसे की पुष्टि करते हुए बताया गया कि दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि एक व्यक्ति की मौत नाहन मेडिकल कॉलेज में हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान वेल्डिंग कारीगर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास, सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह, विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह के रूप में की गई है।

Most Popular