Sunday, October 27, 2024
Homeशिमलाशोघी में शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 792 पेटी अवैध शराब...

शोघी में शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 792 पेटी अवैध शराब समेत 1 गिरफ्तार

शिमला: जिले के शोघी में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से 792 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुर कर दी है.

जानकारी के अनुसार, शोघी बैरियर पर बुधवार दोपहर को गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच पंवाटा से रोहड़ू की ओर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका. इस दौरान ट्रक नंबर एचपी 64, 2525 से पुलिस को 792 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. ट्रक ड्राइवर की पहचान वाजिद अली के रूप में हुई है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

Most Popular