Wednesday, August 27, 2025
Homeराजनीतिशिमला : बजट सत्र में हर मोर्चे पर सरकार को घेरेंगे -...

शिमला : बजट सत्र में हर मोर्चे पर सरकार को घेरेंगे – विक्रमादित्य सिंह

कहा, भाजपा नेताओं के आपसी मतभेद से हो रहा जनता का नुकसान

शिमला : कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार धरातल पर कुछ नहीं कर पाई है। प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामियों को बजट सत्र में उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में शिमला व कुल्लू में कांग्रेस की जीत हुई है। अब नगर निगम व विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस की जीत होगी । उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के कर्ज पर कर्ज ले रही है। यह सरकार तीन सालों में हांफ गई है। सरकार पिछले तीन साल से कर्ज पर चल रही है। मन्त्रियो के लिए महंगी गाडिय़ा ली गई है। यह बात कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकारों से कही। उनका कहना है कि आगामी विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को हर मोर्च पर घेरा जाएगा। मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर द्वारा 6 मार्च को पेश होने वाला बजट झूठ का पुलिंदा होगा। सरकार तीन बजट पेश कर चुकी है लेकिन एक भी योजना धरातल पर नहीं उतर पाया है। उन्होंने कहा कि 69 नेशनल हाईवे और अन्य सभी वादे झूठे साबित हुए। वीरभद्र सिंह के समय में बागवानी प्रोजेक्ट हिमाचल को मिला था। लेकिन ये
सरकार अभी तक उस प्रोजेक्ट पर कुछ नहीं कर पाई है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की विधायक प्रथमिकता बैठक हुई जिसमें विपक्ष से ज्यादा सता पक्ष के विधायक भी परेशान थे क्योंकि 60 फीसदी से ज्यादा कार्यों की डीपीआर नहीं बन पाई है। यह डबल इंजन की सरकार केवल बोल कर ही विकास कर रही है धरातल पर कुछ नहीं हुआ।

Most Popular