Friday, November 22, 2024
Homeशिमलाफेस मास्क न पहनने पर शिमला पुलिस हुई सख्त ..1565 लोगों के...

फेस मास्क न पहनने पर शिमला पुलिस हुई सख्त ..1565 लोगों के कटे चालान

ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस फेस मास्क न पहनने वालो पर रखेगी नजर

शिमला : शिमला में आजकल कोरोना संकट के दौरान केंद्र केआदेशों के बाद राज्य द्वारा प्रदेश के बॉर्डर खोलने के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ गई है और स्थानीय लोगों के साथ साथ नियमों की उलंघना करते हुए बिना फेस मास्क पहने देखे जा सकते हैं l शिमला पुलिस ने फेस मास्क न पहनकर दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले लोगो पर शिमला पुलिस अब ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखने का प्लान बनाया है । पुलिस ड्रोन कैमरे से शहर में आ जा रहेलोगो को देखेगी और फिर जो बिना मास्क के नजर आएगा उसका चालान काटकर उसको थमा दिया जाएगा । पुलिस ऐसा इसलिए करने जा रही है क्योकि पुलिस को आसपास देखकर लोग झट से गले में लटक रहे फेस मास्क को लगा देते है और फिर पुलिस के पुछने पर उलझ जाते है कि मेने तो फेस मास्क पहन रखा था । ऐसे लोगो पर पुलिस कानून का डंडा चलाने के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है । अब तक जिला शिमला में पुलिस मास्क न पहनने वालों के चालान काटकर अब तक करीब सात लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल चुकी है। हालाकिं पहले 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था। वहीं अब 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है। जिला शिमला में पुलिस ने अप्रैल से सितंबर तक सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले 1565 लोगों के चालान कर 6.95,500 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले हैं।

रामपुर थाना पुलिस ने सर्वाधिक 541 चालान काटकर 1.57 लाख जुर्माना वसूला है। जबकि सदर थाना पुलिस ने 328 चालान कर 1.62 लाख वसूला गया। ठियोग में 122 लोगों के चालान से 60 हज़ार जुब्बल में 112 चालन से 57हज़ार चिडग़ांव में 84 चालान से 42 हज़ार 500ए कोटखाई में 78 चालान से 39 हज़ारए न्यू शिमला में 49 चालान से 23500 रोहड़ू में 43 चालान से 28 हज़ार कुमारसेन में 35 चालान से 35 हज़ार ढली में 29 चालान से 22 हज़ार छोटा शिमला में 29 चालान से 14500 कुपवी में 19 चालान से 9500 सुन्नी में 18 चालान से 9 हज़ार ननखड़ी में 17 चालान से 6 हज़ार चौपाल में 14 चालान से 7500 बालूगंज में 13 चालान से 6500 देहा व नेरवा में 4.4 चालान से 2.2 हज़ार महिला थाना में 2 चालान से 1000 और झाकड़ी में 1 चालान से 500 रुपया जुर्माना वसूला गया है। पुलिस ने जिला भर में 27 और 28 सितंबर को दो दिन में महज 27 चालान,17000

राजस्व की वसूली

बता दे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन के कर्मचारी दिन.रात कोरोना से फ्रंट लाइन पर लड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य किया है और फेस मास्क न पहनने पर जुर्माने का स त प्रावधान भी कर रखा है। बावजूद इसके भी लोग सार्वजनिक स्थलो पर बिना फेस मास्क के बेखौफ घुमते नजर आ रहे हैं।

क्या कहते है जिला पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला का कहना है कि  ज्यादातर देखा गया है लोग मास्क को सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं। वे या तो मास्क को गले में लटका कर रखते हैं या नाक को अच्छी तरह से कवर नहीं कर रहेहैं। पुलिस अब ड्रोन कैमरे की मदद से फेस मास्क न पहनने वालो पर नजर रखेगी ।

Most Popular