Saturday, April 19, 2025
Homeशिमलाएसआईएलबी में वानस्पतिक एवं प्राणी नामकरण पर सत्र आयोजित

एसआईएलबी में वानस्पतिक एवं प्राणी नामकरण पर सत्र आयोजित

सोलन ; वनस्पति विज्ञान विभाग ने शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट (एसआईएलबी) में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। अतिथि वक्ता प्रोफेसर जेएम जुल्का, शूलिनी विश्वविद्यालय में योजना निदेशक थे। प्रो. जुल्का ने एनिमल टैक्सोनॉमी, इवोल्यूशन एंड बायोग्राफी, बायोमोनिटरिंग, एक्वाटिक इकोलॉजी और सॉइल बायोलॉजी के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । उनके पास प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित कई शोध और समीक्षा लेख हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है। प्रोफेसर जुल्का ने “वानस्पतिक और जूलॉजिकल नामकरण के अंतर्राष्ट्रीय कोड और प्रकार के नमूनों की अवधारणा” के बारे में बात की। उन्होंने छात्रों को वर्गीकरण के विषय में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. जुल्का ने छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र में भी भाग लिया। एसआईएलबी की अध्यक्ष सरोज खोसला और एसआईएलबी की निदेशक डॉ. शालिनी शर्मा ने अतिथि वक्ता का अभिनंदन किया। सत्र में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ममता सिंह पठानिया, डॉ. क्रांति ठाकुर, डॉ. आरती ठाकुर, वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Most Popular