चम्बा ; चम्बा जिला के तीसा में कार हादसा सामने आया है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। मृतक की पहचान प्रताप चंद पुत्र दूनी चंद निवासी चमवास जिला चम्बा के रूप में हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम जब प्रताप चंद अपने घर जा रहा था तो धुसोट के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी। धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल मे पंहुचे।लोगों ने घायल प्रताप को हॉस्पिटल पंहुचाया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेड क्वाटर अजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
