Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूअन्तराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू सीमा होगी सील, ज़िला पुलिस...

अन्तराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान कुल्लू सीमा होगी सील, ज़िला पुलिस रखेगी पैनी नजर

रेणुका गौतम
कुल्लू
: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के चलते जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इस बार कुल्लू दशहरा उत्सव में पुलिस व होमगार्ड के 1661 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। 106 सीसीटीवी कैमरे, 2 ड्रोन व 3 पीटीजेड कैमरे से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दशहरा उत्सव के लिए इस वर्ष पुलिस ने सभी तरह के पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल्लू जिला में दशहरा उत्सव के दौरान 1661 पुलिस व होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव को 12 सेक्टरों में पुलिस के बड़े अधिकारियों की देखरेख में टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा लेफ्ट बैंक के लिए एक स्पेशल सेक्टर बनाया गया है और विभिन्न जगहों पर 5 अस्थाई चौकियां स्थापित कर दी हैं। जिसमें आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जाएगी। वही, जिला कुल्लू की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं। इसके अलावा 2 स्पेशल फोर्स भी तैनात कर दी गई है और डेट कमांडो फोर्स भी वीआईपी की सुरक्षा में तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए स्पेशल रोडमैप तैयार किया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग ज्यादा संख्या में किया जा रहा है।

Most Popular