शिमला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि जयराम सरकार साढ़े तीन साल के कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले हुए है । स्वाथ्य विभाग वेंटिलेटर व अन्य उपकरण खरीद घोटाला, सचिवालय में सनेटीआजऱ घोटाला, निजी विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री घोटाला, नकली दवाइयों का घोटाला,भूमि घोटाला और अब गाडिय़ों की रजिस्ट्रेशन घोटाला। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। इसी बजह से उनके अध्यक्ष तक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों से भरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सभी घोटाले एक एक कर सब सामने आ रहें है। राठौर ने बाहरी लोगों की करोड़ो की गाडिय़ों की रजिस्ट्रेशन प्रदेश में करवाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश के भीतर भाजपा सरकार के सरंक्षण में एक
बड़ा रैकेट चल रहा है।उन्होंने इस पूरे मामलें की जांच करने और इस बारे एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह बताये अब तक प्रदेश में बाहरी लोगों की कितनी गाडिय़ां
रजिस्टर हुई है और किन लोगों ने इसमें अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहानकि इससे प्रदेश का करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ है और इसके सभी
दोषी सामने आने चाहिए।
राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के पास कोरोना की रोकथाम के लिए न तो कोई ठोस उपाय ही है और न ही कोई कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कुछ कहती है तो कभी कुछ।अपने फेंसलो को अपनी सुविधानुसार बदल रही है।उन्होंने कहा अब एक नया स्ट्रेन आने से इसकी ओर चिंता बढ़ गई है। मृत्यों दर का बढऩा भी चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे विपक्ष से कोई बात भी नही कर रही है। उन्होंने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग करते हुए कहा कि अगर
इस बीमारी से प्रदेश में हालात बिगड़ते है तो कांग्रेस को मजबूरन आंदोलन के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ सकता है, इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह नगर निगम चुनावों में अपनी हार से बौखलाए हुए है और अमर्यादित भाषा बोल कर कांग्रेस नेताओं पर बगैर किसी आधार के बेबुनियाद आरोप लगा रहें है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के बजाए मुख्यमंत्री सरकार की कार्यप्रणाली को सुधारने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि नगर निगम
सोलन व पालमपुर में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है ।