Monday, December 23, 2024
Homeदेशमीडिया हाउस से निकाले जा रहे पत्रकारों के समर्थन में चंडीगढ़ में...

मीडिया हाउस से निकाले जा रहे पत्रकारों के समर्थन में चंडीगढ़ में बना ‘सेव मीडिया ग्रुप

सरकार मीडिया हाउस के लिए तुरंत राहत पैकेज जारी करे

सोमवार को निकले जा रहे पत्रकारों/ग़ैरपत्रकारों के समर्थन में से.17 प्लाजा पर धरना

चंडीगढ़ । देशभर से मीडिया घरानों से निकले जा रहे पत्रकारों और गैर पत्रकारों के समर्थन में ‘सेव मीडिया ग्रुप’ नाम से एक सामूहिक संगठन बनाया गया । चंडीगढ़,पंजाब के पत्रकार संगठनों को एक मंच पर इकट्ठा कर पत्रकारों के समर्थन किया जाएगा ।
इस सामूहिक मंच के अंतर्गत आगामी सोमवार 29 जून को सेक्टर 17 स्थित प्लाजा पर प्रातः 11 बजे एक शांतिपूर्वक धरने के आयोजन किया जा रहा है ।
इन संगठनों की एक सामूहिक मीटिंग गत दिन हुई जिसमें मीडिया घरानों द्वारा कोरोना के दौरान पत्रकारों और गैर पत्रकारों को नोकरियों से हटाने पर चिंता व्यक्त की गई और निकले जा रहे समर्थकों के संग खड़े होने का निर्णय लिया गया ।
मीटिंग में निर्णय लिया कि सभी संगठन सामूहिक रूप से केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से मिलकर मांग करेंगे कि मीडिया हाउस को आर्थिक पैकेज दिया जाए जिससे कर्मचारियों को निकाला न जाए । संगठन ने मीडिया हाउस पर लगे टैक्स,डयूटी इत्यादि में तुरंत छूट की घोषणा की मांग भी की । संगठन ने केंद्र से मांग भी की कि तुरंत प्रभाव से मीडिया कर्मचारियों को निकले जाने के मामलों में दखल दें ।
संगठन ने देशभर के पत्रकार संगठनों से भी अपील की कि इस मामले में सहयोग करें ।
संगठन में ट्रिब्यून कर्मचारी यूनियन के प्रधान अनिल गुप्ता, महासचिव रुचिका एम खन्ना,नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट के अशोक मालिक,अमरनाथ वशिष्ठ,इंडियन जॉर्नलिस्ट यूनियन के बलविंदर जम्मू,चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट के विनोद कोहली,नवीन शर्मा,पंजाब एवं चंडीगढ़ जॉर्नलिस्ट यूनियन जय सिंह छिब्बर,बिंदु सिंह,यू एन आई कर्मचारी यूनियन के गुरमीत सिंह,महेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार जगतार सिंह सिधु,ए एस पराशर,सरबजीत पंधेर,तरलोचन सिंह,सुखबीर बाजबा, कर्मवीर,जगतार भुल्लर,अवतार सिंह,नलिन आचार्य,डॉ जोगिंद्र सिंह,जसवंत राणा और अनिल भारद्वाज शामिल हैं ।
संगठन ने अपील की कि कोरोना को देखते हुए इस धरने में शामिल होने वाले मास्क पहने औऱ सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें । ये धरना पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक होगा ।

Most Popular