बाहरी राज्यों से मनाली घूमने आए पर्यटकों में भी दिखा जोश
मनाली : रोटरी क्लब मनाली व ब्लड बैंक कुल्लू के तत्वधान में मनाली के माल रोड पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने अपने जीवन का 67 वां सफल रक्तदान कर शिविर का आगाज़ किया । रक्तदान शिविर का आयोजन मनाली के होटल कुंजम के सामने माल रोड पर किया गया जिस में जिला कुल्लू के क्षेत्रिय अस्पताल से डॉ हीरा लाल बौद्ध व ब्लड बैंक की टीम ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । इस रक्तदान शिविर में मनाली निवासी माया ने अपने जीवन का दसवां रक्तदान किया वहीं सुमित ठाकुर ने भी दसवीं बार रक्तदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। रक्तदान शिविर में बाहरी राज्यों से घूमने आए पर्यटकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रक्तदान शिविर का आरंभ प्रातः 11:00 बजे माल रोड पर आरंभ हुआ तथा देर शाम 4:00 बजे तक शिविर का समापन किया गया, जिसमें 90 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। रक्तदान शिविर के दौरान रोट्रेक्ट क्लब मनाली व री इमेजिन ज़िन्दगी संस्था के वॉलेंटियर्ज भी अपनी सेवाएं दी ।