Thursday, December 19, 2024
Homeकांगड़ाकांगड़ा के ज्वाली में चाकू और पिस्तौल दिखा लूट लिया पेट्रोल पंप

कांगड़ा के ज्वाली में चाकू और पिस्तौल दिखा लूट लिया पेट्रोल पंप

कोटला : पुलिस थाना जवाली के तहत कश्यप फिलिंग स्टेशन कुठेहड़ में नकाबपोश बदमाशों नेलूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से अब लोगों में भी दहशत का माहौल है। मंगलवार रात करीब 9 बजे पेट्रोल पंप पर दो नकाबपोश बदमाश आए, इनमें से एक के हाथ में चाकू तथा एक के हाथ में पिस्तौल था। उन्‍होंने चाकू व पिस्‍तौल की नोक पर सेल्‍समैन राकेश कुमार व कमल सिंह को डराकर करीब 50 हजार कैश ले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने अपनी गाड़ी को पंप के पास अंधेरे में खड़ा कर रखा था तथा कैश को लूटने के उपरांत अंधेरे में खड़ी गाड़ी में बैठकर 32मील की तरफ चले गए। बदमाशों के जाने के तुरंत बाद सेल्समैन राकेश कुमार व कमल सिंह ने वारदात की सूचना पंप के मालिक अंकित शर्मा को दी। अंकित शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया पुलिस ने कश्यप पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने के संदर्भ में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को भी खंगाला जाएगा। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Most Popular