करसोग मेहडी रुट पर जा रही पथ परिवहन निगम की बस 200 मीटर नीचे सड़क से नीचे लुढ़क गई। जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय बस में 40 यात्री सवार थे। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के अनुसार बस हादसे में सवारियों के घायल होने की सूचना है। डीएसपी करसोग गीतांजलि पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच रही है।


