Thursday, November 21, 2024
Homeshimlaशिमला के चनोग में सडक दुर्घटना, पिता की मृत्यु और दो बेटे...

शिमला के चनोग में सडक दुर्घटना, पिता की मृत्यु और दो बेटे घायल

शिमला और सोलन के सीमावर्ती क्षेत्र में चनोग पंचायत के कफलेट गांव के समीप एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूली शिक्षक की मौत और उनके दो बेटे घायल हो गए हैं..दुर्घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। जब स्कूल से छुट्टी के बाद शिक्षक अपने क्वार्टर ( किराए के कमरे )के लिए जा रहे रहे थे इस दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनके साथ सफर कर रहे उनके दो बेटे भी इस हादसे में घायल हुए हैं..घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया सायरी अस्पताल पहुंचाया गया..ग्राम पंचायत चनोग के साथ लगते गांव का कफलेट के पास एक गाड़ी नंबर एचपी 19-0103 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे का शिकार हुई गाड़ी पवन देव पुत्र हरी राम निवासी लोहारघाट तहसील अर्की जिला सोलन चला रहे थे और वह स्कूल से अपने क्वार्टर सायरी की तरफ जा रहे थे। गाड़ी में पवन कुमार के दो बेटे भी बैठे थे, जिन्हें चोटें आई हैं ..गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जाकर गिरी है । सड़क हादसे में घायलों को सायरी अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर डाक्टरों ने शिक्षक पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके घायल दोनों बेटों का इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है..

Most Popular