Monday, August 4, 2025
Homeकुल्लूविशेष बच्चों द्वारा तैयार राखियां बन रही आकर्षण का केंद्र

विशेष बच्चों द्वारा तैयार राखियां बन रही आकर्षण का केंद्र

रेणुका गौतम

कुल्लू : इस राखी त्योहार में विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां जनमानस के मुख्य आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। सरवरी स्थित नव चेतना संस्था द्वारा प्रशिक्षित बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को एकांत आश्रम के सामने सरवरी में बिक्री हेतु रखा गया है । विस्तृत जानकारी देते हुए नव चेतना संस्था के संचालक प्रभु ने बताया कि विशेष बच्चों द्वारा इससे पहले भी वोकेशनल कोर्स के तहत प्रशिक्षण लेकर मोमबत्तियां ,शगुन कार्ड , तैयार करके बेचे गए हैं। उन्होंने कहा कि संस्था में कुल 35 विशेष बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं जो कि कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा की उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण से यह बच्चे वैसी ही राखियां तैयार कर रहे हैं जैसे के बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांडेड राखियां तैयार करती हैं। वहीं बच्चोंं द्वारा बनाई गई राखियों को बेचने के लिए जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम भी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए उनकी भरपूर मदद कर रहे हैं तथा उनके साथ उनके स्टाॅल पर बैठकर राखियां बेच रहे हैं ।
आदित्य ने बताया कि विशेष बच्चों द्वारा एक हजार के करीब राखियां बनाई गई है तथा अभी तक 600 के करीब राखियां बेची जा चुकी हैं जिससे कि बच्चे काफी प्रोत्साहित हैं। आदित्य का कहना है कि वैसे भी देश के प्रधानमंत्री लोकल फ़ॉर वोकल का नारा देकर एक नई शुरुआत कर चुके हैं तो ऐसे में उक्त नारे का फायदा इन बच्चों को भी मिलना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है इन बच्चों के स्टॉल पर आकर बनाई गई राखियां खरीदें जिससे इन्हें प्रोत्साहन मिल सके। साथ ही स्थानीय लोग भी इन बच्चों की मेहनत से बहुत खुश हैं और शौक से इनकी बनाई गई राखियों को खरीद रहें हैं ।

Most Popular