Saturday, October 12, 2024
Homeशिमलाखराब स्वास्थ्य के चलते राजा वीरभद्र सिंह पीजीआई रेफर

खराब स्वास्थ्य के चलते राजा वीरभद्र सिंह पीजीआई रेफर

पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह जो कि खराब सेहत के कारण पिछले दो दिनों सेआईजीएमसी मे भर्ती थे उनकी तबीयत में अब भी कोई सुधार नहीं हो रहा। इसके चलते उन्हें वीरवार सुबह आइजीएमसी शिमला से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आइजीएमसी शिमला के एमएस डॉक्‍टर जनकराज ने बताया कि शिमला में धुंध ज्‍यादा होने के कारण आने वाले दिनों में सांस लेने में और दिक्‍कत न हो इस कारण उन्‍हें रेफर किया गया है। छाती में भी इंफेक्‍शन हो रहा था, इसलिए उन्‍हें रेफर करना कर दिया गया।गौरतलबहै कि मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्‍गज नेता वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें आइजीएमसी में भर्ती किया गया। उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर सीधे आइजीएमसी शिमला लाया गया। पूर्व सीएम के ब्लड टेस्ट, ईसीजी और ईको टेस्ट करवाए गए थे।

88 वर्षीय वीरभद्र सिंह इससे पहले भी रूटीन चेकअप के लिए आइजीएमसी आते रहते हैं। लेकिन मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्‍हें आपात स्थिति में अस्‍पताल पहुंचाया गया है। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

Most Popular