Saturday, September 13, 2025
Homeदुखदटूटीकण्डी शिव मंदिर के समीप राहगीर को पंजाब रोडवेज ने मारी टक्कर...

टूटीकण्डी शिव मंदिर के समीप राहगीर को पंजाब रोडवेज ने मारी टक्कर .. मौत

राजधानी के टूटीकण्डी शिव मंदिर के समीप पंजाब रोडवेज बस की टक्कर ने राहगीर को टक्कर मार दिया। मृतक की पहचान पंकज बैंस निवासी धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है। बालूगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिमला के बैम्लोई निवासी विकास कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत शाम वह अपनी पिकअप से घर लौट रहा था, तब टूटीकण्डी शिव मंदिर के पास पीआरटीसी बस (PB 02EG -2396) ने राहगीर को टक्कर मारी। हादसे की वजह बस की ओवरस्पीडिंग बताई जा रही है। जानकारी अनुसार सड़क पार करते समय राहगीर हादसे का शिकार हुआ।
शिमला के अतिरिक पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि हादसे में बुरी तरह घायल राहगीर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 279 व 304 ए में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Most Popular