सोलन : उपायुक्त सोलन केसी चमन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए हैं कि होम आईसोलेशन में रखे गए कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को आरटीपीसीआर परीक्षण रिपोर्ट मिलने के दो घंटे के भीतर दवा की किट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएं। केसी चमन ने सोलन जिला में होम आईसोलेशन में रखे गए कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत 15 मिनट के भीतर संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी को पहुंचानी सुनिश्चित बनानी होगी। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों के लिए दवा की किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर उपलब्ध होनी चाहिएं। यदि पॉजिटिव रोगियों की सूची सायं सात बजे के बाद प्राप्त होती है तो दवा की किट अगले दिन प्रात: पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर समन्वय के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए सभी उपमंडलों में ग्राम पंचायत स्तर तक टीमें गठित की जाएं। इन टीमों में संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान एवं उपप्रधान को भी सदस्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के साथ-साथ संबंधित उपमंडलाधिकारी, संंबंधित खंड विकास अधिकारी, संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सा कर्मी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मियों और अन्य संबद्ध विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उपायुक्त ने कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइल फोन ऑन रखें और सही मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदान करें। मोबाइल फोन के माध्यम से ही उन्हें उपचार एवं सावधानियों सम्बन्धी जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने आग्रह किया कि कोविड-19 पॉजिटिव रोगी आईसोलेशन में ही रहें और यहां-वहां न घूमें।
Trending Now