शिमला : हिमाचल काडर के नौ आईपीएस अफसरों को जल्द ही पदोन्नित मिल सकती है ,लेकिन पदोन्नित से आईजी
जहूर एच जैदी चुक सकते है क्योकि उनकी पदोन्नित की राह में अदालत में चल रहा केस रोड़ा बन सकता है।
बता दे कि हिमाचल काडर के नौ पुलिस अफसरों की पदोन्नति होनी है। जिनको पदोन्नति मिलनी है उनमें तीन आईजी एक डीआईजी और पांच एसपी शामिल है। नौ आईपीएस में तीन आईजी से एडीजीए एक डीआईजी से आईजी और पांच एसपी को डीआईजी के पद पर पदोन्नित होनी है । इसे लेकर शुक्रवार को गृह विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक में सभी पात्र अफसरों पर विस्तार से चर्चा हुई। गृह विभाग ने कमेटी की सिफरिशों की फाइल मु यमंत्र कार्यालय को भेज दी। ऐसे में अब आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री से मुहर लगाएंगे।
बता दे कि आईजी से एडीजी पद पर पदोन्नत होने वालों में आईजी जहूर एच जैदी सहित चार आईपीएस की स्क्रीनिंग हुई। जैदी के खिालाफ चल रहे मामलों को देखाते हुए उन्हें पदोन्नित का तोहफा मिलना मुमकिन नहीं है। क्योकि कोटखााई प्रकरण में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की हुई मौत के बाद जैदी को गिर तार किया था। उसके बाद हाल ही में शिमला की पूर्व एसपी सौ या सा शाीवन पर बयान बदलने के लिए दबाव डालने के मामले में सरकार ने सस्पेंड भी कर दिया है। इसे देखते हुए जैदी की पदोन्नित फ़िलहाल लटक सकती है।
हिमाचल काडर के इन अफसरो को लि सकती पदोन्नित
1994 और 1995 बैच के चार आईपीएस अफसरों में से तीन को तोहफा मिल सकता हैं। इनमें 1994 बैच के राजेंद्र अग्रवाल, 1995 बैच के एसपी सिंह और एन वेनूगोपाल को डीआईजी बन सकते हैं। इसी तरह से 2002 बैच के आईपीएस अफसर आसिफ जलाल को डीआईजी से आईजी का तोहफा मिल सकता है। वहीं एसपी रैंक के छह अफसरों को डीआईजी के पद पर पदोन्नित मिल सकती है। ये सभी 2006 बैच के हैं। इनमें अशोक कुमार अभिषेक दुल्लर, रानी बिंदू,बिमल गुप्ता और मधुसूधन शामिल हैं।