Tuesday, September 16, 2025
Homeसिरमौरशादियां करके लोगों से पैसा ऐंठ कर फरार होने वाली दुल्हन पुलिस...

शादियां करके लोगों से पैसा ऐंठ कर फरार होने वाली दुल्हन पुलिस गिरफ्त में

 झूठी शादियों का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस थाना पांवटा साहिब में शादी कर लूट का मामला सामने आया है। मामले में दुल्हन जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक बब्बर सिंह, निवासी गांव पीपलीवाला, तहसील बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा में पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई की इसके जानकार दो व्यक्तियों पृथी सिंह निवासी ग्राम बिहटा, बिलासपुर, हरियाणा तथा ऋषि पाल निवासी ग्राम मंगलोर, बिलासपुर, हरियाणा ने इससे संपर्क करके कहा कि इनकी हिमाचल में रिश्तेदारी है और यह लोग इसकी शादी हिमाचल में करवा सकते हैं, जिस पर उसने शादी के लिए हां कर दी । दस फरवरी 2021 को उपरोक्त दोनों आरोपी शिकायतकर्ता बब्बर सिंह को माजरा लेकर आए और वहां पर उसको अनीता तथा रतन सिंह से उनके घर पर मिलवाया तथा शादी के बारे में बातचीत की। आरोपी रतन सिंह ने शिकायतकर्ता को आशा ( पुत्री जगदीश निवासी रोनहाट, शिलाई )  नाम की लड़की से मिलवाया और बताया कि यह उसके ताऊ की बेटी है। आशा कि माता की मृत्यु हो गई है इस कारण आशा व उसका भाई सतीश पिछले 7-8 सालों से इनके पास ही रहते हैं और बताया कि आशा के माता पिता की कुछ देनदारिया भी हैं जिसे शिकायतकर्ता को चुकाना होगा। 14 फरवरी को इन दोनों की शादी की बात पक्की हो गई और दिनांक 20 मार्च को उपरोक्त सभी आरोपियों ने मिलकर बब्बर सिंह तथा आशा की शादी सिख रीति रिवाज के अनुसार गुरुद्वारा पांवटा साहिब में करवा दी। उसी दिन होटल ग्रैंड रिवेरा में एक पार्टी भी आयोजित की गई पार्टी के दौरान आरोपी ने आशा के माता पिता का कर्ज चुकाने के लिए बब्बर सिंह से पैसे भी मांगे जिस पर बब्बर सिंह ने वहीं पर अनीता व रतन सिंह को  1,50,000 रुपये दे दिए। उसके बाद 14 अप्रैल को रात के समय करीब 2:30 बजे उसकी पत्नी आशा उसके द्वारा दिए गए सारे जेवरात है तथा उसका मोबाइल फोन लेकर घर से फरार हो गई जिसे बब्बर सिंह द्वारा बहुत तलाशा गया पर वह नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में रतन सिंह व अनीता से भी  पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त सभी आरोपी आपस में मिलकर नाम पता बदल कर शादी करके लोगों से पैसे ऐंठने का धंधा करते हैं। आशा देवी का असली नाम शीला देवी पुत्री हीरा सिंह निवासी कांडो हरियास, तहसील रेणुका जी है। उपरोक्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। मामले में शीला तथा अनीता को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है जबकि अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में छानबीन के दौरान यह भी पता चला है शिला ने इसी प्रकार पहले भी तीन शादियां की है और उसके विरुद्ध पुलिस थाना चंडी मंदिर में भी मामला दर्ज है जिसमे वह एक वर्ष का कारावास भी काट चुकी है।

Most Popular