Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedमणिकरण में 4 किलो 80 ग्राम चरस सहित एक युवक गिरफ्तार

मणिकरण में 4 किलो 80 ग्राम चरस सहित एक युवक गिरफ्तार

4 किलो 80 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार युवक

रेणुका गौतम, कुल्लू : मणिकरण के चोंग में कुल्लूूूू पुलिस द्वारा एक युवक को 4 किलो 80 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया  साथ ही मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा द्वारा की गई है।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31-12-2022 को मु0 आ0 जगदीश कुमार न0 51 अन्वेष्णाधिकारी SIU कुल्लू ने अपनी टीम सहित गश्त के दौरान चौंग से जलूग्रां जाने वाली सड़क में पानी की बाऊडी नजद चौंग में सुरेश कुमार पुत्र सेस राम निवासी गांव व डा0 धारा, तह0 भून्तर, जिला कुल्लू हि0 प्र0 व उम्र 21 वर्ष के कब्जा से 04 किलो 80 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी के खिलाफ थाना सदर कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके दिनांक 05-01-2023 तक पुलिस हिरास्त रिमाण्ड हासिल किया गया है । मुकदमे का अन्वेषण मु0 आ0 रंजन न0 27 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जरी द्वारा अमल में लाया जा रहा है । आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में चरस कहां से लेकर आया है तथा कहां और किसे बेची जानी थी। 

4 किलो 80 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार युवक

Most Popular