Thursday, January 1, 2026
Homeकुल्लूस्व. पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस  पर कवि सम्मेलन आयोजित 

स्व. पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस  पर कवि सम्मेलन आयोजित 

 रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला मुख्यालय कुल्लू में देश के महान कवि एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर काव्य सम्मेलन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह सम्मेलन सैंट्रल मॉल कुल्लू व ग्रामीण कवि मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया। 

 इस मौके पर स्व. इस अवसर पर प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि गणेश गन्नी मुख्यातिथि रहे, जबकि प्रसिद्ध साहित्यकार डाक्टर सूरत ठाकुर निर्णायक मण्डल के मुख्य रहे। मुख्यातिथि गणेश गन्नी ने कहा कि आज कुल्लू साहित्य का हब बनता जा रहा है और युवा पीढ़ी साहित्य के क्षेत्र में आगे आ रही है जो साहित्य जगत के लिए खुशी की बात है।

  इस अवसर पर ग्रामीण कवि मंच के संचालक अनिल ठाकुर ने कहा कि यह मंच युवा लेखकों, युवा कवियों के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन युवा कवियों को मंच चाहिए तो वह सभी उनसे अवश्य जुड़ें। साथ ही इस अवसर पर आईएसबीटी के प्रबंधक दीक्षित मल्होत्रा ने कहा कि स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में यहां युवा कवि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।

कुल्लू सेंट्रल माल में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा कवियों ने भाग लिया। जबकि गेस्ट परफॉर्मर के रूप में नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम, अनिल ठाकुर, खुशबू भारद्वाज व अनुरंजनी गौतम रहे। इस अवसर पर मुस्कान मणि, पलवी ठाकुर, यशपाल ठाकुर यशवी सहित करीब दो दर्जन कवियों ने भाग लिया। 

Most Popular