शिमला: पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक कल्याण कुमार जी ने शनिवार को शिमला अंचल के कार्यों की समीक्षा के लिये शिमला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित आंचलिक लेखापरीक्षा कार्यालय शिमला का उद्घाटन किया । यह आंचलिक लेखापरीक्षा कार्यालय एम.सी पार्किंग, कार्ट रोड में स्थित है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पंजाब नैशनल बैंक सरकार की समस्त योजनाओं को लागू कराने में तथा प्रदेश के विकास में सदैव भागीदार रहा है। कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में शिमला अंचलाधीन मण्डल कार्यालय प्रमुखों/एमसीसी/पीएलपी प्रमुखों की व्यावसायिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इससे पहले उन्होने स्थानीय शाखाओं के स्टाफ सदस्यों को टाउन हाल बैठक के माध्यम से संबोधित किया एवं उनका मार्गदर्शन किया । नई योजनाओं पर बल देते हुए उन्होने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को प्राप्त हो ।
संवाददाताओं से वार्तालाप के दौरान उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पीएनबी 6 जिलों में अग्रणी बैंक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होने बताया कि पीएनबी की राज्य में 348 शाखाएँ कार्यरत है जो कि सभी बैंकों से अधिक है। साथ ही राज्य के लोगों की सुविधा के लिए बैंक ने 358 बी.सी लगाए हुए है ताकि लोगों के घर के पास बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। बैंक इस साल बी.सी की पर्याप्त संख्या बढ़ाने जा रहा है ताकि दूर-दराज के गावों में जहाँ बैंकिंग शाखाएँ नहीं है वहाँ बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। हिमाचल प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्रीजी की प्रमुख योजना “मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना” के तहत पीएनबी द्वारा 769 मामलों को वित्तपोषित किया है। , हिप्र में पीएमईजीपी के तहत पीएनबी ने उच्चतम संख्या में आवेदन स्वीकृत किए हैं। हिप्र में प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत 833 मामलों को मंजूरी दी है। हमने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (एपीवाई , पीएमजेजेबीवाई , पीएमएसबीवाई) में अधिकाधिक नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की है । ग्राम संपर्क अभियान के दौरान, हिप्र में पॉस सुविधा में नकद को लॉन्च किया, जिसका लाभ दूर दराज के उन क्षेत्रों के ग्राहकों को मिलेगा जहाँ एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस अवसर पर नरेश कुमार गर्ग अंचल प्रबन्धक शिमला, अंजनी कुमार, मण्डल प्रमुख शिमला, वीरेंद्र कुमार दुआ, उप अंचल प्रबन्धक शिमला व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।