Sunday, September 14, 2025
Homeचंबापांगी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त..तीन महिलाओं की मौके पर मौत

पांगी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त..तीन महिलाओं की मौके पर मौत

चंबा : जिला की जनजातीय पांगी घाटी में आज सुबह पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पांगी के आवासीय आयुक्त सुखदेव सिंह ने बताया कि वाहन नंबर एचपी- 45- 9704 सुबह कुमार नाला पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दुर्घटना में महात्म देई, शांति और मानदेई  (निवासी साच गांव) की मृत्यु हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की तुरंत राहत राशि भी प्रदान कर दी गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आवासीय आयुक्त सुखदेव सिंह और तहसीलदार प्रवीण शर्मा खोज एवं राहत दल के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे।

भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं ।

Most Popular