Sunday, September 8, 2024
Homehimachalयात्री क्रेडिट, यूपीआई, गूगल पेप, क्यूआर कोड से कर सकेंगे किराए का...

यात्री क्रेडिट, यूपीआई, गूगल पेप, क्यूआर कोड से कर सकेंगे किराए का ऑनलाइन भुगतान

अब एचआरटीसी में भी मिलेगी कैशलैस सफर की सुविधा, निगम ने SBI के साथ एमओयू किया साइन


हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में कैशलैस सफर की प्रकिया अंतिम चरण में है। बसों में यात्रियों को ऑनलाइन किराया अदा करने की प्रकिया को शुरू करने के लिए निगम प्रबंधन ने एसबीआई बैंक के साथ एमओयू साइन किया है। इस समझौते के बाद एचआरटीसी की बसों मेंं नई ई-टिकटिंग मशीनों में ऑनलाइन किराए लेने की सुविधा शुरू हो जाएगी। जिससे यात्री क्रेडिट, यूपीआई, गूगल पेप, क्यू आर कोड सहित अन्य ऑनलाइन माध्यम से किराए का भुगतान कर सकेंगे। वहीं यात्री एनसीएमसी कार्ड भी बना सकेेंगे।
निगम प्रबंधक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि निगम की बसों में कैशलैस सफर शुरू करने को लेकर निगम प्रबंधन एसबीआई बैंक से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में बसों में ऑनलाइन किराए देने की सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे ग्राहकों पर सीधा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि उन्हें नकदी साथ रखने या कंडक्टर से खुले पैसे के लिए पूछने की जरूरत नहीं होगी। एक बार यह हो जाने पर एनसीएमसी कार्ड भी लागू कर दिया जाएगा।

Most Popular